Ticker

6/recent/ticker-posts

यदि आपके पास है एक रूपये का ये नोट तो कमा सकते हैं 7 लाख रूपये

 

पुराने सिक्के और नोट इन दिनों डिमांड में है l इनके डिमांड की वजह इनके फिर से चलन में आना नहीं बल्कि लोगों को इनके कलेक्शन का शौक है l यही वजह है कि पिछले कुछ समय में दुर्लभ सिक्के और नोट को अच्छी खासी कीमत दिलवा रहे हैं l इनके जरिए अच्छी-खासी आमदनी तो हो ही रही है साथ ही एक झटके में आप लखपति भी बन सकते हैं l 26 साल पहले भारत सरकार ने ऐसा ही 1 रुपए का नोट बंद कर दिया था l लेकिन जनवरी 2015 में इसकी छपाई फिर से शुरू की गई l इसके बाद में यह नोट बाजार में नए अवतार में आया था l
अब यह पुराना 1 रुपए का नोट आपको एक दो नहीं पूरे 7 लाख रूपये दिला सकता है l आपके पास भी है ऐसा नोट तो ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच कर आप भी बन सकते हैं लखपति l ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ खास सिक्कों खरीदा बेचा जाता है l इन्हीं वेबसाइट पर आप भी अपने खास तरह के 1 रुपए के नोट को बेचकर पूरे 7 लाख रूपये कमा सकते हैं l
इन शर्तों को पूरी करता हो 1 रुपए का नोट
जिस 1 रूपयेके नोट से आपको पूरे लाख कमाने का मौका मिल सकता है उसको लेकर कुछ शर्ते हैं या यूं कहें उस कैसे पहचानेंगे की यही वह 1 रुपए का नोट है l दरअसल यह नोट आजादी से पहले का एकमात्र नोट है , जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन है l 80 साल पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था l Ebay वेबसाइट पर इस नोट की कीमत 7 लाख रूपये तक लगाई गई है l लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की Ebay में हर नोट इतने महंगे ही हैं , कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में भी मिल रहे हैं l उनमें 1966 का 1 रुपए का नोट 45 रुपए में भी उपलब्ध है l इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रूपये में मिल रहा है l

Post a Comment

1 Comments

  1. You can do that, however it won't improve your odds more than coincidentally. But the game isn’t always quite easy as|so easy as} betting on red or black. The Roulette desk offers loads of totally different betting choices. In this information, we’ll outline precisely how the Roulette desk 카지노 사이트 works. Each spin of the wheel provides a mess number} of choices for the participant. A participant may guess on single numbers, rows of numbers, or on adjacent numbers.

    ReplyDelete